इंदौर में ट्रक साफ करने के दौरान दो लोगों को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत...

Thursday, Jul 04, 2024-07:02 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के खुड़ेल थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, मृतकों में एक गाड़ी का हेल्पर तो दूसरा गाड़ी का चालक था। इस घटना में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जैसे ही करंट लगा उस समय जल्द बाजी में साथी ने चालक पर पानी डाल दिया जिससे की उसकी वहीं मौत हो गई थी। घटना खुड़ेल थाना क्षेत्र के ग्राम तिल्लोर में स्थित मुर्गी पालन केंद्र के बाहर की है।

PunjabKesari
खड़ी गाड़ी की जब हेल्पर राकेश सफाई कर रह था तो वह ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जहां हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं नीचे गाड़ी का ऑयल चेक कर रहे चालक नितिन भी पूरी गाड़ी में फैले करंट लगने से जमीन पर जा गिरा था।

PunjabKesari
 इस दौरान पास में खड़े साथी ने चालक पर पानी डाल दिया। जिससे की उसकी भी मौत हो गई, इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नितिन अचानक नीचे गिर जाता है तभी उसके ऊपर उसका साथी पानी डाल देता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News