‘सिर तन से जुदा’ की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

Thursday, Mar 02, 2023-05:22 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने वकील को सिर तन से जुदा करने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाशों में एक बालिग है और एक नाबालिग है। फिलहाल पुलिस दोंनो से पूछताछ में जुटी है।

मामला पिछले महीने फरवरी का है। जब कोतवाली पुलिस ने वकील अनिल नायडू को धमकाने का प्रकरण दर्ज किया था। दरअसल, वकील अनिल नायडू को बाइक सवार दो बदमाशों ने संजय सेतु पुल पर धमकाया था और बदमाशों ने उदयपुर कांड जैसे गर्दन काटने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने अमन शहजाद निवासी साउथ तोड़ा और उसके एक नाबालिग साथी को पकड़ा है जिसे निरुद्ध किया गया है। पूरे मामले में पुलिस ने दोनों से बारीकी से पूछताछ शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News