5 लीटर शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार, चला रही थी अवैध शराब का अड्डा

Saturday, Sep 03, 2022-12:07 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): भेरूगढ़ के बरखेड़ी गांव में पुलिस ने कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। खास बात सामने यह आई है कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ग्राहक बनकर शराब खरीदने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस को छोटी-छोटी थैली में भरे हुए शराब के पाउच भी मिले हैं। पुलिस ने बोरे में भरे शराब के पाउच जब्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक थैले में करीब 5 लीटर शराब थी। 

पुलिस को क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब के पाउच बेचने की जानकारी मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करके एक्शन लिया। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही शराब बेचने वाली इंद्रा सांसी मौके से भागने लगी लेकिन पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। साथ ही एक बोरे में बड़ी मात्रा में शराब की थैली जब्त की है। इससे पहले भेरूगढ़ क्षेत्र में एक सरपंच को भी पुलिस ने जहरीली शराब का कारखाना संचालित के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

पूर्व में झिंझर कांड में 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अक्टूबर 2020 में उज्जैन शहर में जिंजर कांड हुआ था। जिस पर जहरीली शराब पीने से शहर में 16 मौतें भी हुई थी। भोपाल से मुख्यमंत्री के निर्देश में एसआईटी ने जांच शुरू की। जिसके बाद उज्जैन में छापामार कार्रवाई में 81 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया था। इस पूरे कांड में पुलिसकर्मी सहित निगम के अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई थी।

आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कराने वाले प्रवीण पाठक ने बताया कि महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News