आत्महत्या करने वाली महिला के मां के गले लगकर भावुक हुए उमंग सिंघार

Monday, May 17, 2021-04:57 PM (IST)

भोपाल(इजहार): पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले पर आत्महत्या करने वाली महिला का आज भोपाल के कोलार स्थित सनखेड़ी में अंतिम संस्कार किया। जहां महिला के अंतिमसंस्कार में शामिल होने के लिए उमंग सिंघार भी पहुंचे। इस दौरान वे महिला की मां को गले से लगा कर भावुक हो गए। वहीं कैमरे के सामने महिला के बेटे ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में सोनिया भारद्वाज नाम की महिला ने आत्महत्या कर ली थी। 40 वर्षीय शादीशुदा महिला हरियाणा की रहने वाली है और वह पिछले 25 दिनों से सिंघार के शाहपुरा b सेक्टर बंगले पर रह रही थी। महिला ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। वहीं बीजेपी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News