अनियंत्रित बस नदी में गिरी, 7 की मौके पर मौत 11 की हालत बेहद गंभीर

10/3/2019 10:47:40 AM

रायसेन: रायसेन के दरगाह पर बीती देर रात एक यात्री बस अनियंत्रित होकर रीछन नदी में गिर गई। जिसमें दो महिला और एक बच्चे सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक पुलिस का जवान पानी में बह गया और 19 लोग घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुचे स्थानीय लोगों ने प्रसाशन की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Raisen, Road Accident, ६ Murray, Collector, Raisen Dargah, District Hospital

बताया जा रहा है, कि बीती देर रात 1 बजे एक यात्री बस इंदौर से छतरपुर जा रही थी। जिसमे करीब 45 यात्री सवार थे, तभी दरगाह के पास रीछन नदी के पुल पर गड्ढे में पहिया आ जाने के  कारण अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। जिसके बाद तत्काल ही घटना की सूचना  प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी मोनिका शुक्ला सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा, और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गवी घायल हो गए। वहीं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी मोनिका शुक्ला घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने एक गंभीर घायल को इलाज के लिए 5 हजार रुपये दिए, और घायलों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि ब्लड बैंक से देने की घोषणा की है। घटना को लेकर कलेक्टर ने बताया कि क्रेन द्वारा बस को बाहर निकाला गया जिसमें दो साल के मासूम बच्चे की लाश मिली है। वहीं रायसेन कलेक्टर ने तत्काल इलाज करने के लिए डॉ एम एल अहिरवार, डॉ दिनेश खत्री, और डॉ हेमंत गुप्ता की जमकर तारीफ की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News