अज्ञात बदमाशों ने धार डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी पर किया हमला, ड्राइवर औऱ क्लीनर से मारपीट
Thursday, Feb 27, 2020-03:10 PM (IST)

धार: धार जिले के डिप्टी कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने धार के नज़दीक उनकी गाड़ी रोककर उस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और ड्राइवर और एक अन्य कर्मचारी से मारपीट भी की। हमले में डिप्टी कलेक्टर चौहान बाल-बाल बच गए। हमले की सूचना मिलते ही सादलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। हमलावरों और हमले की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
जानकारी के अनुसार, धार के डिप्टी कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान की बोलेरो गाड़ी से भोपाल में एक मीटिंग में शामिल होने के बाद धार लौट रहे थे। तभी इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर गांव लेबड़ के पास 4-5 अज्ञात बदमाशों एक जीप में सवार होकर आए और उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच में जुट गई है।