केंद्रीय बजट अभूतपूर्व और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने वाला: नरेंद्र सिंह तोमर

Sunday, Feb 02, 2020-12:00 PM (IST)

भोपाल: बीजेपी नेताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत बजट को देश को आगे बढ़ाने, कृषि क्षेत्र को मजबूती, ग्रामीणों को सुविधाएं और पिछड़े लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला बताया है। केंद्रीय पंचायती राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बजट को अभूतपूर्व और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्प जताया गया है।

तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि से बजट में कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिनसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लाभ होने के साथ किसानों की आय दोगुनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए एवं कांग्रेसी सरकारों ने देश की प्रधानता को ध्यान में नहीं रखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News