तीन तलाक का इंदौर में अनोखा मामला, सब्जी मंडी में तलाक तलाक तलाक बोल कर तोड़ा पत्नी से रिश्ता
Saturday, Jan 14, 2023-11:58 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी) : इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को उसके पति ने बीच बाजार तीन बार तलाक कहकर निकाह तोड़ दिया। दंपति निकाह के कुछ दिन बाद से ही अलग रह रहे थे। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल पूरा मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहा महिला बाजार में सब्जी खरीदने गई थी। तभी पति बीच बाजार में ही विवाद करने लगा और तलाक तलाक तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया। जिसकी शिकायत महिला द्वारा सेंट्रल कोतवाली थाने में की गई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2018 में उसकी शादी एहसान से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लग गए। 1 साल बाद ही उसे घर से निकाल दिया गया। वह अपने पिता के घर रह रही है। तभी से दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में केस भी चल रहा है। जब वह बाजार सब्जी खरीदने जा रही थी, तभी उसका पति उर्दू मैदान पुल के नजदीक पहुंचा और विवाद किया। विवाद के दौरान ही उसने अपनी पत्नी को तलाक तलाक तलाक कह दिया। फिलहाल पुलिस ने पति एहसान अंसारी निवासी तंजीम नगर खजराना के खिलाफ तीन तलाक का प्रकरण दर्ज किया गया है।