चूल्हे पर रोटियां और गैस सिलेंडर पर फूल मालाएं डाल महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता का अनोखा प्रदर्शन

Sunday, Jul 04, 2021-05:22 PM (IST)

भोपाल(इजहार खान): बढ़ती महंगाई को लेकर पूरे देश मे कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। वही इन प्रदर्शन का असर मप्र में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अलग अलग जिलो में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता अलग अलग तरह से बढ़ती महंगाई का विरोध कर रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह भी बढ़ती महंगाई को लेकर भोपाल में प्रदर्शन कर चुके हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस का एक नाम ऐसा है जो पिछले कुछ दिनों से लगातार नए नए तरीके से बढ़ती महंगाई का विरोध कर रहा है और वो नाम है मनोज शुक्ला, मनोज शुक्ला भोपाल की नरेला सीट से कांग्रेस के दावेदार हैं और वो पिछले कई दिनों से नए नए तरीके अपनाकर महगाई का विरोध कर रहे हैं।

PunjabKesari

रविवार को मनोज शुक्ला ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नरेला विधानसभा क्षेत्र में चूल्हा जलाकर रोटियां बनाई और चूल्हे के पास गैस के सिलेंडर को रखकर उस पर माला पहना दी मानो गैस की टंकी की मौत हो चुकी है और अब उसकी फोटो पर माला चढ़ाकर उसको श्रद्धांजलि दी जा रही है। वही प्रदर्शन के बाद मनोज शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उस तरह से मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार के लोगों को अपना घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। घरेलू सामग्री के साथ साथ गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और जो सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए थे वह घर में अगरबत्ती लगाने के काम आ रहे हैं। महंगाई बढ़ने से प्रवृत्ति बढ़ रही है और लोग भीख मांगने की स्थिति में आ गए हैं। यह पहला मौका नहीं है जब मनोज शुक्ला ने  इस तरह से महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया हो इससे पहले मनोज शुक्ला एक दूल्हा और उसके परिवार को लेकर बैंक पहुंचे थे जहां पर दूल्हा और उसके परिवार ने शादी करने के लिए बैंक से लोन लेने का आवेदन दिया था। वही मनोज शुक्ला पेट्रोल टैंक पर 1 लीटर पेट्रोल डलवाने वालों को 1 किलो प्याज फ्री में दे चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News