कटनी में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, गोल्ड लोन बैंक से अज्ञात बदमाशों ने लूटा करोड़ो का सोना

Saturday, Nov 26, 2022-04:51 PM (IST)

कटनी(संजीव वर्मा): कटनी में शनिवार को दिनदहाड़े गोल्ड लोन की बैंक में अज्ञात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे कट्टे की नोक पर बैंक से 15 किलो से अधिक सोना लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर की नाकेबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कटनी के रंगनाथ थाना अंतर्गत बरगवां में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक है। यहां शनिवार की सुबह 4-5 अज्ञात लुटेरे बैंक में घुसे और हथियार चमकाते हुए बैंक से रखा सोना लूटकर भाग खड़े हुए। दिन दहाड़े हुई इस सनसनी खेज वारदात में लुटेरे कितना सोना लूट कर ले गए है, इसकी बात पुष्टि नहीं है। लेकिन वर्तमान बाजार मूल्य करोड़ो रूपये की बताई जा रही है।

घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई, और बैंक में मौजूद लोगों से पूछताछ के अलावा सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वही शहर से आने जाने वाले सभी मार्गों को सील कर आरोपियों की सघनता से तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News