प्रिंसिपल से परेशान छात्रों ने काटी हाथ की नसें, कहा- गाली गलौज करके घर का गुस्सा हम पर उतारती है
Friday, Oct 17, 2025-05:25 PM (IST)

बुरहानपुर (राजू राठौर) : बुरहानपुर के फोफनार मॉडल स्कूल में प्राचार्य दीपाली चौधरी की कथित प्रताड़ना से तंग आकर कुछ विद्यार्थियों ने ब्लेड से खुद को घायल कर लिया, जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया। विद्यार्थियों का आरोप है कि प्राचार्या द्वारा बार-बार सार्वजनिक अपमान और अनुचित व्यवहार किया जाता है, जिससे वे मानसिक दबाव में आ गए। घटना के बाद एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्राचार्य को तत्काल हटाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। बीईओ सुधाकर माकुंदे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं, प्राचार्य दीपाली चौधरी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विद्यालय में केवल अनुशासन और अध्ययन व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाइश दी जाती है, किसी छात्र को प्रताड़ित नहीं किया गया।