उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची इंदौर, शहर की स्वच्छता की जमकर की तारीफ..
Thursday, Aug 08, 2024-05:05 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): गुजरात की संस्था ग्राम श्री संस्थान ट्रस्ट के द्वारा इंदौर के बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में 79 हस्तशिल्प कलाकारों के द्वारा तैयार की सामग्री का एक मेला आयोजित किया गया है, इस मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा किया गया, इस मौके पर जबलपुर से आए संत महामंडलेश्वर गिरीशानंद गिरी और कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद रहे।
इस दौरान राज्यपाल ने मेले का भ्रमण करते हुए कलाकारों से चर्चा भी की, इस दौरान उन्होंने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की और कलाकारों को नशे के प्रवृत्ति से दूर रहने की सलाह भी दी। वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कलाकारों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की तारीफ की और कहा कि इस तरह के मेले छोटे कलाकारों और हस्तशिल्प के जानकारों को उचित मंच उपलब्ध कराते हैं।
उन्होंने कलाकारों से कहा कि आपकी यह कला बरसों पुरानी है जिसे जीवित रखना आपकी जबादारी है आप यह कला अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी सिखाएं और यहां से होने वाली आय से अपने बच्चो को शिक्षित करें ।इंदौर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जहां एक पौधा माँ के नाम लगाया तो वही इस अभियान की जमकर तारीफ़ भी की है।