वैक्सीनेशन अभियान बना मजाक! सेंटरों में लटके मिले ताले, विरोध में कांग्रेस सचिव ने दिया धरना...

Tuesday, Jul 20, 2021-08:28 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): कोरोना वैक्सीन को मोदी और शिवराज सरकार के बड़े प्रचार अभियान के बीच सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन के नारे की हकीकत सामने आ गई है। पूरे भोपाल में सबसे बुरे हाल नरेला विधानसभा क्षेत्र में हैं, जहां सरकार द्वारा बनाए गए वैक्सीन सेंटरों पर बड़े-बड़े ताले लटके हैं और आम जन वैक्सीन के लिए भटक रहे हैं। वैक्सीन सेंटरों पर न तो वैक्सीन मिल रही और न ही यह जानकारी कि वैक्सीन कब लगेगी है। वैक्सीन के लिए भटक रहे लोगों को एसडीएम से लेकर जिला टीकाकरण अधिकारी से लेकर और स्वास्थ्य अमला यह बताने को तैयार नहीं है कि वैक्सीन कब लगेगी जबकि डब्ल्यूएचओ से लेकर सभी संगठनों ने तीसरी लहर को लेकर आगाह किया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस के सचिव मनोज शुक्ला ने आज नरेला विधानसभा क्षेत्र में करोंद स्थित सरदार पटेल स्कूल पर बंद पड़े वैक्सीन सेंटर पर धरना दिया।

PunjabKesari, Vaccine Center, Corona Virus, Negligence, Locks in Vaccination Center, Congress, BJP, Bhopal

बंद पड़े वैक्सीन सेंटर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के सामने मुंह पर काली पट्टी बांधकर आम जनता ने शुक्ला के साथ मिलकर केन्द्र की मोदी और राज्य की शिवराज सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने यहां दोनों सरकारों के खिलाफ नारे भी लगाए। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटरों पर चक्कर काटकर लोगों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक हर सेंटर के बाहर अपनी बड़ी फोटो लगवा रखी है, कि लेकिन फोटो लगाकर वे गायब हो गए। उन्हें खुद सुध नहीं है कि उनके क्षेत्र में टीककारण की क्या स्थिति है। दुर्भाग्य की बात यह है कि क्षेत्रीय विधायक खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री होने के बाद भी अपने क्षेत्र के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। इससे साबित होता है कि क्षेत्र की जनता ने गुमराह होकर ऐसे जनप्रतिनिधि को चुना है जिसे अपने क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं है। वे अपने आकाओं को खुश करने और अपनी ब्रांडिंग पॉलिटिक्स करना जानते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News