Video: तबलीगी जमात से बढ़े संक्रमण पर विजयवर्गीय बोले -‘‘मानव बम बनकर घूम रहे हैं कोरोना मरीज बनकर’’

Thursday, Apr 02, 2020-08:48 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में कोरोना वायरस के तबलीगी जमात से जुड़े मामले पर दुख जताया है। उन्होंने देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को दिल्ली की तहलीगी जमात से जुड़े होने पर निंदा की और कहा कि “ वे कोरोना मरीज बनकर देश के अंदर मानव बम बनकर घूम रहे हैं।” कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि केंद्र सरकार ने तबलीगी जमात की घटना को गंभीरता से लिया है और ऐसे लोग जो षडयंत्रपूर्वक ऐसा काम करेंगे तो उनको सजा मिलनी चाहिए।

PunjabKesari

आपकों बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए कई लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इस तबलीगी जमात में विभिन्न राज्योंं से लोग शामिल हुए थे और वे वापस जाकर सारे देश में यह संक्रमण फैला रहे हैं। यही वजह है कि पूरेे देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी हुई है और ज्यादातर लोग वहीं हैं जो तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बुधवार को हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि कल की घटना के बाद शहर का नागरिक होने के नाते मैं शर्मिंदा हूं।

PunjabKesari
 

विजयवर्गीय ने साफ कहा कि कोरोना वारियर्स की सुरक्षा की जाएगी और प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। वही इंदौर में उन्होंने खाद्यान्न वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने का आश्वासन भी शहर की जनता को दिया। विजयवर्गीय ने कहा कि लोग अपने घरों में रहे बेवजह सड़क पर न निकले। उन्होंने मेडीकल टीम पर हुए हमले को लेकर इंदौर के अधिकारियों की बैठक ली और कोरोना के बचाव को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही प्रदेश में हो रहे मजदूरों के पलायन पर सीएम शिवराज सिंह के बात करके सारी व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News