दमोह में ग्रामीणों पर सियार ने किया हमला, चार लोग हुए घायल
Monday, Oct 14, 2024-11:23 AM (IST)
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आने वाले कोरता गांव में रविवार को एक जंगली सियार ने लोगों पर हमला कर दिया, आपको बता दें की सियार ने एक महिला हरीबाई पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गई हैं। उसके बाद पास में ही राय परिवार की अभिलाषा और अभिषेक राय पर हमला कर दिया। तत्काल घायलों को जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया यहां पर उनका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों ने वन विभाग को भी इस बात की सूचना दी थी लेकिन वन विभाग की टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची और घायलों से मुलाकात की ड्यूटी रेंजर चंद्र नारायण चौबे ने कहा कि जंगली सियार ने लोगों पर हमला किया है। सभी का इलाज चल रहा है सरकारी तौर पर ग्रामीणों की हर संभव मदद की जाएगी, घायलों को जबेरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।