भाजपा नेता के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, चाकू दिखाकर धमकाने के लगाए आरोप, खनिज विभाग का किया घेराव

Saturday, Nov 30, 2024-07:59 PM (IST)

रतलाम (समीर खान) : रतलाम के 8 लेन समीप ग्राम रामपुरिया में ग्रामीणों और भाजपा नेता व खदान मालिक के बीच उपजा विवाद अब शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर रामपुरिया के ग्रामीणों के द्वारा पहले तो थाने पर शिकायत की गई और अब ग्रामीण रामपुरिया में स्थित भाजपा नेता जुबिन जैन की खदान निरस्त करने की मांग को लेकर खनिज विभाग का घेराव करने पहुंचे और जिला खनिज अधिकारी आंकाक्षा पटेल को ज्ञापन सौंपा है।

PunjabKesari

आपको बता दे रामपुरिया के ग्रामीण दिनेश माल सहित दर्जनों ग्रामीण डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से खनिज विभाग पैदल पहुंचे और उन्होंने बताया कि ग्राम रामपुरिया में अवैध तरीके से उत्खनन किया जा रहा है और ब्लास्टिंग की जा रही है जिसकी वजह से उनके घरों में कंपन हो रही है। इसके साथ यहां पर डंपर चालकों के द्वारा तेज गति से वाहन चलाए जा रहा है जिससे गिट्टी कंकर उड़कर ग्रामीणों को लगते हैं। जब इसका विरोध किया तो उनको भाजपा नेता जुबिन जैन और उसके साथियों द्वारा चाकू दिखाकर धमकाया गया।

PunjabKesari

इस मामले में उन्होंने दीनदयाल नगर थाने में भी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने खदान संचालक भाजपा नेता जुबिन जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। जिसका ग्रामीण कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। आज आक्रोशित ग्रामीणों ने खनिज विभाग घेराव करते हुए खदान निरस्त करने की मांग जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल से की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। वही अधिकारी आकांक्षा पटेल का कहना है कि ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है गिट्टी खदान की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News