काेरोना भगाने के लिए टोटका कर गांव में किया भंडारे का आयोजन, भीड़ रोकने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव

Tuesday, May 11, 2021-07:35 AM (IST)

शिवपुरी(भूपेंद्र शर्मा): कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लोग तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं लेकिन शिवपुरी के एक गांव में गांववासियों ने एक बाबा के कहने पर टोने टोटके और भंडारे का आयोजन किया। दरअसल, अमोला थाना क्षेत्र में रविवार को राजगढ़ गांव में टोने टोटके से कोरोना के प्रवेश रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन पूर्ण आहुति और भंडारे के दिन पुलिस वहां पहुंच गई। भंडारे में पड़े खलल से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी कर दी।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शिवपुरी जिले के एक गांव में बाबा के कहने पर पूजापाठ का आयोजन किया गया। बीते कुछ रोज से हो रहे आयोजन की भनक पुलिस को लग गई। भंडारे में सैकड़ों लोग जुटे हुए थे।

PunjabKesari

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो भंडारे में मौजूद लोगों में विवाद हो गया। विवाद में जिस बाबा के कहने पर यह आयोजन किया जा रहा था वह घायल हो गया जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए और आयोजन को रोकने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया। जिसमें गाड़ियों के शीशे टूट गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News