सब्जी मंडी में लहसुन चोरी के शक में युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो वायरल

Tuesday, Jan 07, 2020-10:09 AM (IST)

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में लहसुन चोरी के शक में एक युवक को नंगा करके पीटने का मामला सामने आया है। युवक की पीटाई का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटनास्थल के आस पास के सीसीटवी कैमरों में भी यह घटना रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस स्टेशन प्रभारी एसएल बौरासी कहना है कि 'यह बहुत गंभीर मामला है, हमने जांच शुरू कर दी है और जो अपराधी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'।


विडियो के अनुसार, मंदसौर की एक थोक सब्जी मंडी में लहसुन चोरी करने के आरोप में किसानों ने एक युवक को नंगा कर उस जमकर पीटा। यहां तक उसी अवस्था में उससे लहसुन की बोरियां उठाने को कहा, जिसका वीडियो बनाकर बाद में वायरल भी कर दिया गया। वायरल वीडियो से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए। क्योंकि यदि किसी व्यक्ति ने चोरी जैसा अपराध किया है तो उसे पुलिस के हवाले करना चाहिए न कि कानून को हाथ में लेकर अपराध को और बढ़ावा देना चाहिए। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News