कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर हमलावर हुई विश्व हिंदू परिषद

Wednesday, Aug 07, 2024-02:59 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): कांग्रेस के वरिष्ट नेता सज्जन सिंह वर्मा पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख ने पलटवार करते हुए कहा सज्जन सिंह वर्मा कौन है क्या वह सनातनी हिंदू नहीं है? क्या उनको ऐसा लगता है यह जो आतंकवाद हो रहा है विश्व में जो बांग्लादेश में देखने को मिला है उस आतंकवाद के सहारे भारत चल रहा है भारत विधान से चल रहा है। सज्जन नाम रख लेने से व्यक्ति सज्जन नहीं हो जाता है, इस प्रकार के बयान देने वाला हर व्यक्ति दुर्जन है जो सनातन और हिंदुओं के खिलाफ बोलता है और देश में इस तरह के बयान देश के हालात बिगाड़ने का प्रयास करता है तो वह राष्ट्र के खिलाफ है। 

PunjabKesari
ऐसे लोग जो बातें कर रहे है उनके ऊपर राष्ट्र दोह का प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। बांग्लादेश में क्या हुआ है वह हसीना जाने जो हसीना वहां से पलायन कर गई और शरण ली कहां पर लंदन में और जितना भी विधर्मी हसीनाएं पलायन करती है तो वह लंदन में शरण ले लेती है। आखिर यह चल क्या रहा है पूरे विश्व में और सनातन के विरोध में लंदन से क्या चलता है और ऐसे लोगों को लंदन शरण क्यों देता है जो हिंदुओं के खिलाफ चलते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News