Video: हनुमान जयंती के दिन इस अद्भुत प्रतिमा के दर्शन कीजिए...और कहिए जय श्री राम
Wednesday, Apr 08, 2020-07:55 PM (IST)
छिंदवाड़ा(साहुल सिंग): मध्य प्रदेश के धार्मिक पर्यटन में एक नाम छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सिमरिया में 101 फिट के हुनमान मन्दिर का भी है। पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा जिले के विधायक कमलनाथ ने इस स्थान पर 101 फीट के हनुमान की प्रतिमा स्थापित कराई है। साथ ही पांच एकड़ में एक सुरम्य और रमणीक धार्मिक पर्यटन स्थल विकसित किया गया है। इस स्थान पर एक सुंदर मंदिर का निर्माण भी किया गया है, जिसमें पांच देवी देवताओं की सुंदर मूर्तियां विराजित हैं। हर साल हुनमान जयंती भव्य समारोह आयोजित किया जाता है और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सुपुत्र सांसद नकुलनाथ ने इस समारोह में ज़्यादातर सम्मिलित होते है।
गौरतलब हो मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हुनमान जी अनन्य भक्त माने जाते है भगवान बजरंग बली की एक सौ एक फीट ऊंची ये प्रतिमा पूर्वमुखी है और सूर्य की पहली किरण फूटते ही आलोकित हो उठती है। मंदिर के गर्भगृह में संगमरमर पर सुंदरकांड उत्कीर्ण किया गया है। इसी मार्ग पर आगे जाकर जामसांवली नामक एक और तीर्थ स्थल है। जहां पर बजरंगबली लेटे हुये स्वरूप में विराजित हैं और अब ये खड़े स्वरूप की प्रतिमा हनुमान भक्तों के लिये एक आस्था का केंद्र है। इस परिसर के रखरखाव के लिये छिंदवाड़ा मंदिर ट्रस्ट नामक ट्रस्ट बनाया गया है, जिसकी मुख्य ट्रस्टी कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ हैं।