बीच सड़क बाइक पर कटा केक...वकार आलम ने दोस्तों संग स्टेट हाईवे पर मनाया जन्मदिन, नियमों की उड़ाई धज्जियां

Friday, Sep 19, 2025-04:19 PM (IST)

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास खरोरा-तिल्दा स्टेट हाईवे पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक वकार आलम ने अपने जन्मदिन के जश्न को कानून के दायरे में रखने के बजाय, सड़क को ही पार्टी स्पॉट बना डाला। दोस्तों के साथ बीच हाइवे पर बुलेट बाइक पर केक काटा गया, जोरदार पटाखे फोड़े गए, और आतिशबाज़ी के साथ हुल्लड़बाज़ी का माहौल खड़ा कर दिया गया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और जनता के साथ-साथ प्रशासन भी सकते में है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक समूह स्टेट हाईवे के बीचों-बीच बुलेट बाइक खड़ी कर, चारों ओर से आतिशबाज़ी कर रहा है। वकार आलम ने बाइक की सीट को केक टेबल बनाया और दोस्तों के साथ जमकर केक काटा। इस दौरान न तो यातायात की परवाह की गई, न ही सुरक्षा के किसी नियम का पालन किया गया।

PunjabKesari

सवालों के घेरे में पुलिस और ट्रैफिक विभाग

ये घटना एक व्यस्त स्टेट हाईवे की है, जहां अक्सर भारी वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि इतनी बड़ी हुल्लड़बाज़ी कैसे बिना किसी पुलिस हस्तक्षेप के हो गई?

क्या उस समय कोई गश्त नहीं थी?

  • क्या सड़क पर आतिशबाज़ी की अनुमति थी?
  • इस लापरवाही के लिए केवल युवक दोषी है या प्रशासन की चुप्पी भी बराबर की ज़िम्मेदार?
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

PunjabKesari

घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा।

"सड़कें क्या अब पिकनिक स्पॉट हैं?"
"अगर कोई वाहन टकरा जाता तो?"
"ऐसी घटनाओं को तुरंत रोकने की ज़रूरत है।"
यदि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती है, तो वकार आलम और उसके दोस्तों पर एफआईआर दर्ज हो सकती है, और वीडियो साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

लापरवाही या लाइमलाइट की भूख?

यह घटना एक बड़ा सवाल खड़ा करती है – क्या सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में युवा वर्ग अब कानून को ताक पर रख रहा है? इस तरह की गतिविधियां न केवल खुद के लिए खतरनाक हैं, बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डालती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News