पन्ना: उप जेल में सजायाफ्ता कैदियों से करवाया पाइपलाइन डलवाने का काम! जबाव देने से बच रहे हैं अधिकारी
Sunday, Feb 05, 2023-04:36 PM (IST)

पन्ना (मुकेश कुमार विश्वकर्मा): पन्ना की उप जेल (Sub Jail Panna) में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसमें पाइप लाइन डालते हुए सजायाफ्ता कैदी तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। पन्ना की उप जेल में हाल ही में उप जेल पन्ना के द्वारा राशि जारी करने के बाद पीएचई विभाग (PHE Department) द्वारा बोरिंग कराई गई थी। जिसमें पाइप लाइन डालने का काम किया जाना था। लेकिन मजदूरों का उपयोग ना करते हुए विभाग द्वारा सजायाफ्ता कैदियों (convicted prisoners) से ही जेल परिसर से बाहर निकाल कर काम करवाया गया।
गोलमोल जबाव देते हुए नजर आए जेल अधीक्षक
जब तस्वीरों में जेल प्रबंधन के यह कृत सामने आ गए तो जिला उप जेल अधीक्षक ने अपनी सफाई में गोलमोल जवाब देते हुए पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया और सजायाफ्ता आरोपियों से काम कराने की बात को सिरे से नकार दी। किसी भी सजायाफ्ता आरोपी से काम करवाने के लिए भोपाल स्तर पर जेल प्रशासन को मंजूरी लेनी होती है। लेकिन इस प्रकार के नियमों का पन्ना उप जेल प्रबंधन ने नियमों का पालन नहीं किया।