मौसम विभाग की सलाह, बारिश में ना करें मोबाइल का इस्तेमाल

6/28/2018 7:34:40 PM

भोपाल: राजधानी भोपाल सहित करीब पूरे प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिन जमकर बारिश होगी। मध्यप्रदेश में मानसून के आते ही मौसम सुहाना हो गया है। भोपाल में सुबह से ही बादल छाए रहे और हल्की बौछारों से शहर भीगता रहा। वहीं मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने चार हिस्सों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि शुक्रवार तक खुले में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचें क्योंकि इससे आप पर आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बढ़ सकता है।

मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक जी​डी मिश्रा ने कहा कि जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में मानसून में बिजली गिरने के सर्वाधिक मामले सामने आते हैं। उन्होंने कहा,”हमने लोगों को आम चेतावनी जारी की है ताकि वह बिजली गिरने के खतरे से खुद को बचा सकें। आमतौर पर बरसात में लोग पेड़ों के नीचे शरण ले लेते हैं या फिर मोबाइल फोन पर बात करने लगते हैं। इससे उन पर बिजली गिरने का खतरा बढ़ जाता है।”मौसम विभाग का यह भी कहना है प्रदेश में अगले 48 घंटे तेज़ बारिश के आसार हैं। इंदौर,होशंगाबाद,जबलपुर संभागों में विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News