जब धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी जया किशोरी – बोलीं “अच्छी लगेगी हमारी जोड़ी”, साथ करेंगे सनातन एकता यात्रा की शुरुआत
Monday, Nov 03, 2025-11:19 AM (IST)
भोपाल। सनातन परंपरा और अध्यात्म की दुनिया से बड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी जल्द ही एक मंच पर नजर आने वाले हैं। जया किशोरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि वे “सनातन हिंदू एकता पदयात्रा” में शामिल होंगी, जिसका नेतृत्व धीरेंद्र शास्त्री करने जा रहे हैं।
इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की ‘जोड़ी’ को लेकर चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं। कई यूजर्स मज़ाकिया अंदाज़ में कमेंट कर रहे हैं कि “अब तो सच में अच्छी लगेगी ये जोड़ी…”, वहीं कुछ ने इसे सनातन धर्म की एकता का प्रतीक बताया है।
7 से 16 नवंबर तक पदयात्रा
यह विशाल पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक निकाली जाएगी, जो 7 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगी। इसका उद्देश्य पूरे देश में सनातन संस्कृति, प्रेम, आस्था और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाना है। यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जया किशोरी की अपील
वीडियो में जया किशोरी कहती हैं —
“मैं आप सभी सनातनियों से निवेदन करती हूं कि इस पवित्र यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और धर्म, प्रेम व एकता का संदेश फैलाएं।”
इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने भी प्रतिक्रिया देते हुए वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया और लिखा —
“जय सनातन! वृंदावन से दिल्ली तक, धर्म और देश के लिए एक कदम।”
कथावाचकों का संगम, श्रद्धालुओं में उत्साह
पहली बार दोनों लोकप्रिय कथावाचक एक साथ किसी यात्रा में मंच साझा करेंगे। भक्तों में इसको लेकर उत्साह चरम पर है।

