कहां गई शिप्रा नदी में बही लेडी कॉन्स्टेबल, 130 जवान कर रहे तलाश, TI और SI का मिल चुका है शव

Tuesday, Sep 09, 2025-02:31 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन की शिप्रा नदी में बही कॉन्स्टेबल आरती पाल और उनकी कार का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बीते 60 घंटे से एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, होमगार्ड, पुलिस और मां शिप्रा तैराक दल के 130 सदस्य लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं। सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ सर्चिंग ऑपरेशन अंधेरा होने पर शाम 7 बजे रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू टीम ने अभियान शुरू किया और इसमें सोनार डिटेक्शन उपकरण की भी मदद ली जा रही है। गौरतलब है कि उन्हेल थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल आरती पाल शनिवार रात टीआई अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल निनामा के साथ एक नाबालिग के अपहरण केस की जांच के लिए चिंतामन थाना क्षेत्र जा रही थीं। इसी दौरान कार शिप्रा नदी में बह गई। 

PunjabKesari , Ujjain Accident, Shipra River, Police Car Accident, Missing Policemen, TI Ashok Sharma, Constable Aarti Pal, SI Madanlal Nimama, NDRF Rescue, Madhya Pradesh News, Viral Video

TI के बाद मिला SI का भी शव...
मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी में गिरी कार से SI मदनलाल निमामा का शव बरामद कर लिया गया है। सोमवार को दिनभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF, SDRF, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों की टीम को यह सफलता मिली। आपको बता दें कि है कि इससे पहले रविवार को इस हादसे में लापता हुए TI अशोक शर्मा का शव भी मिल चुका है। लगातार दो दिनों से चल रहे सर्च अभियान के बाद यह दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है। 

नदी में कार गिरने का वीडियो देखें 


कार का बंपर 3 किमी दूर मिला 
हादसे में डूबी कार का बंपर घटना स्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर भृतहरि गुफा के सामने घाट के पास मिला। इससे संभावना जताई जा रही है कि कार भी आसपास ही हो सकती है।

PunjabKesari

TI अशोक शर्मा को बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
TI अशोक शर्मा का अंतिम संस्कार उज्जैन में चक्र तीर्थ घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।

नदी में इस हाल में मिला TI का शव 
PunjabKesari

लापता लड़की की जांच के लिए जा रहे थे तीनों
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 6 सितंबर को उन्हेल थाना इलाके से 14 साल की एक लड़की लापता हुई थी। इसी मामले की जांच के लिए टीआई अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल चिंतामन जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार पुल से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।

कॉन्स्टेबल आरती चला रहीं थी कार
कार चला रहीं कॉन्स्टेबल आरती पाल की उम्र 41 साल है। उनकी शादी नहीं हुई थी और 6 महीने पहले ही उनके भाई का निधन हो चुका था। कार भी उनकी ही थी।

तेज बहाव से रेस्क्यू में दिक्कत
हादसे के समय शिप्रा नदी का बहाव काफी तेज था। ब्रिज पर रेलिंग न होने की वजह से कार सीधे नदी में जा गिरी और पलभर में डूब गई। मौके पर तैनात एएसआई लोकेश सिंह तोमर ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद एनडीआरएफ, होमगार्ड और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं। सोमवार सुबह से एक बार फिर रेस्क्यू शुरू किया गया है। एनडीआरएफ के 30 जवान, होमगार्ड के 20 से ज्यादा और शिप्रा तैराक दल के करीब 22 सदस्य सर्चिंग में जुटे हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि टीआई अशोक शर्मा के परिवार को जल्द अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन सहित अन्य सरकारी मदद दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News