बैचमेट की पार्टी में डांस करते करते डॉक्टर को आया हार्टअटैक, अचानक हो गई मौत

Tuesday, Oct 19, 2021-12:22 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): म्यूजिक, डांस और हर एक के चेहरे पर खुशी ये माहौल था एक पार्टी का जहां शहर के डॉक्टर्स अपने बैचमेट के साथ पार्टी कर रहे थे। लेकिन तभी अचानक से पार्टी में मातम छा गया। दरअसल रविवार को राजधानी भोपाल के एक निजी होटल में सन  1975 के एमबीबीएस बैच के डॉक्टर्स पार्टी कर रहे थे। इस पार्टी में प्रदेश के मशहूर फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. चन्द्रशेखर (CS) जैन भी गए थे। सभी डॉक्टर एक साथ फिल्मी गीत ‘ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा…’ गाकर डांस कर रहे थे। लेकिन तभी अचानक से डांस करते करते डॉ. जैन फर्श पर गिर पड़े। साथी डॉक्टर्स ने जांच की तो पता चला कि उनकों दिल का दौरा पड़ा है। पार्टी में उस वक्त कार्डियोलॉजिस्ट सहित कई विभागों के 50 से ज्यादा सीनियर डॉक्टर मौजूद थे। सभी ने डॉक्टर जैन को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

PunjabKesari

बता दें कि डॉक्टर जैन मेडिकोलीगल इंस्टीट्यूट में पदस्थ थे। उनकी बेटी यूएसए में रहती है। इसलिए डॉ जैन का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। अपने करियर के दौरान उन्होंने तीन हजार शवों का पोस्टमार्टम किया है। साथी डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें कुछ समझ में आता, इससे पहले ही उनकी सांसें थम चुकी थीं बताया जा रहा है कि मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है। पार्टी में पुरुष के साथ ही कई महिलाएं भी मौजूद थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News