गाड़ी रिवर्स करते वक्त एक्टिवा सवार को ठोका, दोनों पैर फ्रैक्चर, सीसीटीवी से कार ड्राइवर की तलाश जारी

Saturday, May 27, 2023-05:50 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में गाड़ी रिवर्स करते वक्त एक एक्टिवा सवार उसकी चपेट में आ गया। चपेट में आने के बाद उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

PunjabKesari

दरअसल पूरी घटना इंदौर के  परदेशीपुरा थाना क्षेत्र सुगनी देवी ग्राउंड  के पास की है। जहां एक्टिवा से रोशन यादव नमक युवक अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान एक घर से ड्राइवर द्वारा जब गाड़ी रिवर्स में निकाली जा रही थी, तभी कार रोशन यादव की एक्टिवा से टकरा गई। घटना में रोशन यादव के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि जिस कार से एक्सीडेंट हुआ वह टाटा विस्टा गाड़ी क्रमांक एमपी 09 सीएल 5212 ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर रामकृष्ण बोरासी के नाम से पंजीयन है। उसके चालक की तलाश शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News