100 रुपए मांगें तो पत्नी ने पति पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती पति

Tuesday, Sep 12, 2023-06:28 PM (IST)

अनूपपुर (दुर्गा शुक्ला) : अनूपपुर जिले में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहां पति ने पत्नी से 100 रुपए मांगे तो पत्नी ने गुस्से में पति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने से पति झुलस गया जिसे फिर पत्नी ही अस्पताल लेकर गई और उसका इलाज करवाया। घटना के बाद से पति अब अपनी पत्नी से बचाने की मांग कर रहा हैं।

पत्नी ने दी दर्दनाक सजा

दरअसल,मामला अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत का हैं। अंगद प्रसाद चौधरी पिता चुन्नू लाल चौधरी(32) निवासी मनमारी का रहने वाला है। वह एसईसीएल खदान में कार्यरत हैं। उसने अपनी पत्नी से 100 रुपए की मांग की। पत्नी ने 100 रुपए देने की बजाय, उसे पेट्रोल डालकर जला दिया। जिससे पति बुरी तरह से झुलस गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल अनूपपुर में चल रहा है।

दारु पीने के लिए मांग रहा था पैसे

पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति पूरे टाइम नशे में रहता हैं। वह शराब पीने के लिए ही 100 रुपए की मांग कर रहा था। जब 100 रुपए नहीं दिए, तो खुद पेट्रोल डालकर अपने आप को आग लगा ली। पत्नी का कहना है कि  पति ने पहले से ही पेट्रोल लाकर घर में रखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News