20 दिसंबर से शुरू होगा MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, ये मु्द्दे उठा सकता है विपक्ष

11/23/2021 7:02:11 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्‍यप्रदेश की पन्‍द्रहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार,दिनांक 20 दिसम्‍बर,2021 से आरम्‍भ होने जा रहा है। यह सत्र 24 दिसम्‍बर 2021 तक चलेगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि पन्‍द्रहवीं विधान सभा का यह दसवां सत्र होगा । विधान सभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह के अनुसार, पांच दिवसीय सत्र में 5 बैठके होगीं, जिसमें महत्‍वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्‍तीय कार्य संपादित किये जायेंगे ।
इस सत्र में इंदौर और भोपाल में लागू की जाने वाली कमिश्नर प्रणाली को लेकर अध्यादेश लाया जाएगा। इस सत्र में राज्य सरकार के अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा। वहीं इस बार विपक्ष किसान आत्महत्या के मामले को लेकर सरकार को घेरने के मूड में है। इसके अलावा अवैध खनन, अतिवृष्टि और बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिलने का भी मुद्दा उठाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News