किसान ने बैंक से नहीं लिया था कर्जा, फिर भी बैंक ने जमीन को कागजों में बता दिया बंधक

4/29/2022 3:45:35 PM

रीवा (सुभाष मिश्रा): रीवा के नगरपंचायत स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में कर्जा नहीं लेने के बाद भी किसान की जमीन को बंधक बनाने का मामला सामने आया है किसान ने बैंक से कभी भी कर्जा नही लिया लेकिन बैंक ने किसान की जमीन को बंधक बना दिया। जिसके बाद मध्यांचल ग्रामीण बैंक की बड़ी चूक सामने आई है।

बैंक ने किसान की जमीन को बंधक बताया 

इस मामले में बैंक की बड़ी चूक सामने आई है। ग्राम कोटवा निवासी पटवारी हल्का अतरैला शिवमिलन तिवारी विष्णु प्रसाद तिवारी सर्किल अतरैला की खसरा नम्बर 9 व 10 नंबर की जमीन को मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा ने 1999 से बंधक बनाया हुआ है। जबकि किसान के परिवार में किसी ने बैंक से कोई कर्ज ही नहीं लिया है। बैंक द्धारा यह बहुत बड़ी चूक सामने, तब आई जब किसान द्वारा खसरा की नकल निकलवाई गई, जिसमें साफ बैंक द्वारा बंधक दर्ज लिखा है। जिससे किसान हैरान रह गया और इसकी जानकारी के लिए किसान द्वारा मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा डभौरा में आवेदन दिया। 

इस संबंध में जानकारी मांगी है बैंक कि छोटी सी चूक का खामियाजा किसान को भुगतना पड़ा है। अब देखना है बैंक, किसान द्वारा मांगी गई जानकारी पर क्या एक्शन लेता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News