इंदौर में रिटायर्ड एडिशनल एसपी की बहू ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी ,पुलिस जांच में जुटी..
Monday, Aug 26, 2024-12:36 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आत्महत्या करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला एमआईजी क्षेत्र से सामने आया है जहां पर रिटायर्ड एडिशनल एसपी की बहू ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है। आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है, यहां की रहने वाली श्रेया ने अपने घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
श्रेया की शादी कुछ समय पूर्व रिटायर्ड हुए एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल के बेटे से हुई थी। श्रेया अपने मायके आई हुई थी तभी उस ने यह क़दम उठाया है। एमआईजी पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है,इस मामले में किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है और परिजन बयान देने की स्थिति में नहीं है, पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।