दो मासूम बच्चों समेत महिला ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, खबर लगते ही पति फरार
Sunday, Jan 15, 2023-06:59 PM (IST)

खरगोन/बड़वाह(वाजिद खान): खरगोन ग्राम बेड़ियां के पास मर्दलिया फालिया में मिर्ची मंडी के सामने लखन के खेत के में मिर्ची तोड़ने आई महिला कमला बाई पति बल्लू उम्र 35 वर्ष ने अपने दोनों बच्चे लक्की (6 वर्ष) एवं कार्तिक (3 वर्ष) को साथ में लेकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। कुएं के पास 3 जोड़ी चप्पल पड़े हुई थी जिसे देखकर ही अनुमान लगाया कि कुएं में महिला ने आत्महत्या की है। बैड़िया पुलिस ने कुएं से महिला कमलाबाई और कार्तिक का शव निकाल लिया। वही बड़े बेटे लक्की का शव गोताखोरों की मदद से लगभग 3 घंटे के बाद निकाला।
मृतका के जीजा राहुल पिता परसराम निवासी भीकनगांव ने बताया कि मेरे साढूभाई बल्लू के साथ मैं बेड़िया मिर्ची मंडी में मजदूरी करने आये थे। मेरा साढू बल्लू उसकी पत्नी कोमल बाई दो बेटे कार्तिक और लक्की थे साथ में मिर्ची मंडी पास झोपड़ी में रहते हैं। कल रात को बल्लू शराब पीए हूं था उसकी पत्नी कोमल के बीच में झगड़ा हुआ था। तब से कोमल अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई थी। मैं भी रात में मिर्ची फड़ पर चौकीदारी करने चला गया। सुबह बल्लू ने मुझसे बोला कोमल और बच्चे झोपड़े में नहीं है। हम उसे ढूंढने निकले तो पता चला कि लखन भाई के कुएं के पास दो बच्चों और एक महिला के चप्पल पड़ी हैं। वहां बल्लू ने जाकर देखा और मुझे बुलाया कुएं के पास ही पड़ी कीटनाशक दवाई की बोतल को बल्लू ने पीने की कोशिश की मैंने उससे बोतल छीनी बल्लू सड़क की तरफ भागा और मेरी मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो गया।
पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची ग्रामीण लोगों ने कुएं के अंदर पानी पर तैर रहे कार्तिक और कोमल के शव बाहर निकाले। लेकिन लक्की के शव को ढूंढने में बहुत मशक्कत हुई तब तक खरगोन से तैराक दल बेड़ियां पहुंचा और उन्होंने लकी के शव को बाहर निकाला।
एसआई शकुंतला डुडवे ने बताया कि खंडवा जिले के ग्राम गांदवा थाना पीपलोद निवासी कोमल बाई पति बल्लू जाति भील उम्र 35 मिर्ची मंडी में काम करने आई थे। अपने दो छोटे लड़कों (कार्तिक 3, लक्की 6) के साथ कुएं में डुबोकर आत्म हत्या कर ली मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।