Morena: टिक्की भल्ला खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुई महिलाएं और बच्चे, तहसीलदार ने लिया स्थिति का जायजा

5/28/2023 11:34:32 AM

कैलारस (जुनैद पठान): मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आम खाने के बाद एक ही परिवार के 12 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए थे। वहीं आज मुरैना (morena) जिले में भी टिक्की भल्ला खाने के बाद आधा दर्जन महिलाएं और बच्चे फूड प्वाइजनिंग (Food poisoning) का शिकार हो गए। घटना मुरैना जिले के कैलारस तहसील के चौढेरा- कौढेरा गांव की है। यहां शनिवार को गांव में बिकने आए टिक्की भल्ला खाने के बाद महिला और बच्चों को उल्टी होने लगी। 

उल्टी दस्त की शिकायत के बाद कराया अस्पताल में भर्ती 

आलम ये हो गया कि देखते ही देखते सभी को कैलारस अस्पताल (kailash hospital) लेकर पहुंचे। जहां कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। मौके पर सूचना मिलते ही कैलारस तहसीलदार भरत कुमार भी कैलारस हॉस्पिटल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बता दे कि फूड प्वाइजनिंग से उल्टी और बेहोशी की शिकायत इन लोगों को हुई थी,जिससे परिजन घबरा गए और घबराकर अस्पताल लेकर आए  फिलहाल अस्पताल में सभी का इलाज जारी है और स्थिति को संभाल लिया गया है। वहीं इलाज के बाद सभी पीड़ितों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पर नजर रखी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News

Recommended News