क्लास रूम में शराब पीकर पड़ी रही महिला टीचर, BMO ने दिए कार्रवाई के निर्देश
Thursday, Jul 21, 2022-03:21 PM (IST)

जशपुर (योगेद्र यादव): शराब पीकर धुत्त होकर कई शिक्षकों के द्वारा स्कूल में नौनिहालों की पढ़ाई चौपट करने की खबरें आती रहती हैं। लेकिन क्या आपने महिला शिक्षिका को नशे में टल्ली होकर स्कूल जाते देखा है। ऐसा ही मामला जशपुर के एक सरकारी स्कूल से सामने आया है।
बीईओ ने शराब के नशे में महिला टीचर को पाया
दरअसल टिकैतगंज में सरकारी प्राइमरी स्कूल है, जहां आज सुबह 11 बजे ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर बीईओ एमजेडयू सिद्दीकी निरीक्षण में पहुंचे और देखा कि क्लास रूम में बच्चे बैठे हैं और टीचर जगपति भगत अपनी कुर्सी पर बेसुध पड़ी है। स्कूल की प्रधानपाठिका ने बताया कि महिला टीचर शराब के नशे की आदी है। पहले भी इसे हिदायत दी गई थी लेकिन आज बीईओ ने सामने से कार्रवाई की है।