11 केवी हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Tuesday, Dec 20, 2022-07:00 PM (IST)

कबीरधाम (आदित्य श्रीवास्तव): कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर में गुड़ फैक्ट्री के मजदूर की 11 केवी हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की सूचना पांडातराई थाना में दी गई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। दरअसल आज सुबह गुड़ फैक्ट्री के लिए पैरा लेकर मेटाडोर वाहन पहुंचा था, जिसमें उत्तरप्रदेश के प्रतापपुर के रहने वाले जावेद गाड़ी में पैरावट के ऊपर चढ़ा हुआ था। इसी बीच गाड़ी को 11 केबी के पास पहुंच गया, तार को जावेद देख नहीं पाया, जिसकी चपेट में आने से जावेद की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जहां मर्ग कायम कर जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News