इंदौर में कोरोना से बिगड़ते हालात, नई गाइडलाइन जारी

11/23/2020 5:55:53 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्दे नजर कलेक्टर मनीष सिंह ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत अब इंदौर में शादी, धार्मिक व सामाजिक समारोह में 250 लोगों को अनुमति होगी। संबंधित थाने पर इनकी सूचना देकर पावती लेना जरुरी होगा। सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय का समय रात्रि 8 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं शवयात्रा/जनाजे में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

PunjabKesari

मास्क न पहनने पर 100 रुपये फाइन रहेगा, आगे सख्ती की जाएगी। रात 10 बजे कार्यक्रम समाप्त हो उसकी जिमेदारी आयोजक की होगी। बारात में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे , बैंड बाजे वालों की संख्या इनके अलावा रहेगी। रात 10:00 बजे तक ही शादी के आयोजन की अनुमति रहेगी। उसके बाद कैटरिंग, टेंट या आयोजकों को आने-जाने की अनुमति होगी, लेकिन आयोजन 10 बजे खत्म करना होगा। रात्रि में दुकानें 8:00 बजे से बंद हो जाएंगी जो सुबह 6:00 बजे खुल सकेगी। सभी आयोजको को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News