बीच सड़क पर जन्मदिन मना रहे थे युवक, हुड़दंग में सीमेंट से भरा वाहन

Tuesday, Jan 20, 2026-12:21 PM (IST)

सक्ति : छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के डभरा थाना क्षेत्र में बीती आधी रात को कुछ युवकों की लापरवाही और हुड़दंग एक बड़े हादसे का कारण बनते-बनते रह गई। सड़क के बीच जन्मदिन मना रहे युवकों की करतूत से सीमेंट से भरा एक कैप्सूल वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जबकि वाहन चालक की जान बाल-बाल बची। घटना के बाद भी युवकों ने संवेदनशीलता दिखाने के बजाय चालक के साथ मारपीट की।

घटना डभरा थाना क्षेत्र के सपोस गांव की है। जानकारी के अनुसार कुछ युवक देर रात सड़क के बीच जन्मदिन मना रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे कैप्सूल वाहन को युवकों ने जबरन रोकने की कोशिश की।  चालाक का आरोप है कि युवकों ने वाहन पर चढ़कर हंगामा किया और चलते वाहन से चाभी निकाल ली। चाभी निकलते ही वाहन का स्टीयरिंग लॉक हो गया, जिससे सीमेंट से लदा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया।

वाहन पलटने के बाद चालक किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, लेकिन मौके पर मौजूद युवकों ने उसे सहायता देने के बजाय लात-घूंसे मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चालक को चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है। मारपीट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि क्या सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह की मनमानी अब युवाओं के लिए ‘मस्ती' बनती जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News