खाना बनाते समय हुआ विवाद, छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

Sunday, Mar 02, 2025-10:02 PM (IST)

धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिपली गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर दो भाइयों के बीच खाना बनाते वक्त आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई को डंडे से पीट - पीट कर मौत के घाट उतार दिया। बताया यह भी जा रहा है कि दोनों भाई शराब के नशे में थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया...कि छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। 

आरोपी छोटे भाई का नाम पनिश कुमार नंवरंगे बताया जा रहा हैं। जिसे पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया है, मृतक के बड़े भाई का नाम कन्हैया लाल नंवरंगे बताया जा रहा है। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने मौके पर जाकर गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

PunjabKesariवहीं मृतक कन्हैया लाल का सिविल अस्पताल ले जाकर शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, फिलहाल नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने कहा की रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News