युवक की बेरहमी से हत्या, आक्रोशित लोगों ने विरोध में की सड़क जाम

Friday, Nov 22, 2019-12:39 PM (IST)

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने लाश को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। युवक की हत्या किस कारण की गई इसका अभी तक पता नहीं चला है।

PunjabKesari

वहीं मृतक युवक के शरीर पर नाखूनों के निशान पाए गए हैं। युवक का शव बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ के जंगलों में मिला। मृतक की पहचान सुरेन्द्र साहू वार्ड नंबर 13 घुवारा का निवासी के रूप में हुई है। वहीं युवक की हत्या के विरोध में कई घंटो चक्का जाम के बाद प्रशासन के अधिकारी ने मामले की तुरंत जांच कर खुलासे का भरोसा दिया है। थाना प्रभारी भगवा तथा थाना प्रभारी बल्देवगढ़ दोनों ने दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।

PunjabKesari

वहीं मौके पर ही तहसीलदार तथा आला अधिकारियों ने मृतक युवक के परिजनों को मामले की सही जांच का भरोसा दिया है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद लोग अभी भी काफी निराश हैं। इस दौरान युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने बताया कि मामले का सही समाधान होने तक जाम नहीं खुलेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News