फर्जी दस्तावेज बनवाकर युवक ने की शादी, हड़पे पैसे, पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Friday, Feb 03, 2023-06:53 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी पूर्वक एक युवती से शादी कर और उससे पैसे हड़पने का मामला सामने आया है। पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी का है। यहां की रहने वाली पीड़िता ने राजेंद्र नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह आकाश नाम के युवक के साथ रिलेशन में थी उसके बाद उससे शादी कर ली और शादी करने के बाद आकाश ने उसके पैसे भी हड़प लिए। जब उसने उसके दस्तावेजों की जांच की तो वह फर्जी पाए गए जो उसने शादी के दौरान लगाए थे जिसके बाद पीड़िता ने राजेंद्र नगर थाने की शरण ली। पीड़िता की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने आकाश के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।