Punjab Kesari MP ads

फर्जी दस्तावेज बनवाकर युवक ने की शादी, हड़पे पैसे, पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

2/3/2023 6:53:35 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी पूर्वक एक युवती से शादी कर और उससे पैसे हड़पने का मामला सामने आया है। पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी का है। यहां की रहने वाली पीड़िता ने राजेंद्र नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह आकाश नाम के युवक के साथ रिलेशन में थी उसके बाद उससे शादी कर ली और शादी करने के बाद आकाश ने उसके पैसे भी हड़प लिए। जब उसने उसके दस्तावेजों की जांच की तो वह फर्जी पाए गए जो उसने शादी के दौरान लगाए थे जिसके बाद पीड़िता ने राजेंद्र नगर थाने की शरण ली। पीड़िता की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने आकाश के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News

Recommended News