Twitter पर काली को सिगरेट पीते फोटो पोस्ट पर मचा बवाल, बीजेपी युवा मोर्चा ने सौंपा FIR के लिए ज्ञापन
Tuesday, Jul 05, 2022-02:53 PM (IST)

जबलपुर (विवेक तिवारी): ट्विटर एकाउंट (twitter account) पर काली माता (kali devi) की सिगरेट पीते हुए पोस्टर पोस्ट करने पर देश भर में बवाल मच गया है। समूचे देश के हिन्दू संगठन (hindu organistion) इसका कड़ा विरोध जता रहे हैं। जगह जगह पर ज्ञापन सौंपकर फिल्म मेकर लीना मनीमेकलाई (Filmmaker Leena Manimekalai) के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की जा रही है।
FIR के लिए सौंपा ज्ञापन
आज जबलपुर में युवा मोर्चा (youth morcha jabalpur) के ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष हर्ष इंदु तिवारी ने भी भारी समर्थकों के साथ पनागर थाने पंहुचकर फिल्म निर्माता लीना मनीमेकलाई (FIR aganist Leena Manimekalai for kali devi poster dispute) के खिलाफ मामला दर्ज कराने ज्ञापन सौंपा है।
लीना मनीमेकलाई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की थी काली देवी की तस्वीर
दरअसल तमिलनाडु (tamil naidu) की लीना मनिमेकलाई काली मां पर एक डॉक्युमेंट्री फ़िल्म (documentry film) बना रही है। जिसे उन्होंने 2 जुलाई को 5 बजकर 20 मिनिट पर अपने ट्विटर पर इसकी फोटो पोस्ट की थी। जिसमें माता काली सिगरेट पीते नजर आ रही हैं। जिसका सारे हिन्दू संगठन कड़ा विरोध कर रहे हैं।