हर्ष फायरिंग के नाम पर पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या

Friday, Jan 31, 2020-04:30 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर थाना अंतर्गत वरा-डिगोनी में 30 जनवरी की रात एक ओली समारोह के दौरान पुराने विवाद को लेकर हुई लड़ाई में पहले युवक की बुरी तरह पिटाई की गई बाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक का नाम मंगल पटेल उम्र 25 वर्ष, पिता चिरौंजिलाल पटेल है जो ग्राम नैगुवां थाना सटई जिला छतरपुर निवासी है। वहीं मृतक के भाई स्वामीदीन का आरोप है कि राजेश पटेल, हलकोई पटेल, अरविंद पटेल, कैलाश पटेल जो ग्राम नैगुवां निवासी हैं।

मृतक के भाई स्वामीदीन ने बताया कि पटेल समाज के ओली समारोह में गए हुए थे जहां मैं भी अपने भाई के साथ गया था इन्होंने जबरन लड़ाई लड़ी और भाई को मारने लगे जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने हथियार निकाल लिए जिससे मैं डर गया और वहां से भाग निकला फिर उन्होंने भाई को गोली मार दी। स्वामीदीन ने बताया कि मेरे भाई के कपड़े वगैरह फटे हुए हैं। इसे हर्ष फायरिंग का रूप दिया जा रहा है, जबकि यह हत्या है मैं खुद भी साथ था और चश्मदीद हू़ं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News