मेले में लड़कियों को छेड़ रहे थे युवक, पुलिस ने सबके सामने लगवाई उठक बैठक

Tuesday, Jan 17, 2023-06:16 PM (IST)

बैतूल (विनोद पातरिया): जिले के सारणी के श्री 1008 मठारदेव मेले में दर्शन के लिए हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भारी भीड़ के कारण पुलिस व्यवस्था संभालने में लगी है। इस बीच कुछ मनचले अपनी हरकतों ने बाज नहीं आ रहे है। मेले में लगे झूले के पास तीन मनचले कुछ युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे थे। जिस पर पुलिस ने इन्हें पकड़ कर उठक बैठक लगाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मनचले मठारदेव मेले में युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे थे। उन्हें पकड़कर मेला परिसर में ही पुलिस ने सभी के सामने उठक-बैठक लगवाई। इसके बाद उन्हें दोबारा हरकत न करने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। टीआई रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि मेले में युवक झूलों के पास आपस में गाली गलौच कर रहे थे, चूंकि यहां महिलाएं भी खड़ी थी, इसलिए उन्हें उठक-बैठक लगवाकर और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News