4 साल की बच्ची से 53 साल के ''दादा'' ने की रेप की कोशिश, दर्द हुआ तो बेटी ने मां को बताया
Monday, Sep 15, 2025-06:31 PM (IST)

डोंगरगढ़: छत्तीसगढ़ में रविवार शाम को एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की दिल दहलाने वाली घटना हुई। आरोपी 53 वर्षीय पड़ोसी ज्ञानी चौरे ने बच्ची को ट्यूशन से लौटते वक्त निशाना बनाया। बच्ची ने घर पहुंचकर मां को दर्द की शिकायत की और बताया कि ‘दादा’ ने उसे परेशान किया। बच्ची की इसी बात पर संदेह पड़ोसी पर गया।
घटना से गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। बच्ची का मेडिकल परीक्षण हुआ, और मामला दर्ज कर ज्ञानी चौरे को हिरासत में लिया गया। पूछताछ और फॉरेंसिक जांच के बाद आरोपी ने अपराध कबूल किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी के घर पर नशे का अड्डा चलता था, और पुलिस ने पहले की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया।
डोंगरगढ़ की विधायक हर्षिता बघेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना जताई और पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने इस घटना को क्षेत्र के लिए कलंक बताया और आरोपी को कड़ी सजा की मांग की। आरोपी को जेल भेज दिया गया है, और पुलिस ठोस सबूतों के साथ मामले की जांच कर रही है। शहरवासी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं।