वेंटिलेटर पर MP का हेल्थ सिस्टम, पत्नी के लिए नहीं मिली 76 वर्षीय बुजुर्ग को एंबुलेंस

Monday, Jun 22, 2020-07:14 PM (IST)

रायसेन(नसीम अली): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां अस्पताल से एंबुलेंस की मनाही के बाद एक 75 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी लकवा पीड़ित पत्नी को साइकिल पर कपड़े की झोली बनाकर घर ले जाना पड़ा। बुजुर्ग दंपती जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर कुंडली-बम्होरी गांव के रहने वाले हैं।

PunjabKesari

बुजुर्ग की पत्नी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था, जहां से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।जिला अस्पताल में एंबुलेंस न मिलने के कारण मजबूरी में अपनी बीमार पत्नी को साइकिल पर कपड़े की झोली में लटका कर 80 किलोमीटर दूर घर के लिए निकल पड़ा। रास्ते में मजबूरी से जूझ रहे इस दंपत्ति को जब एक समाज सेवी ने देखा तो उसने पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी को कॉल कर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई।

PunjabKesari

इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना में अगर राहगीर समाज सेवी दंपत्ति की मदद नहीं करते तो 80 किलोमीटर तक क्या हाल होता। अस्पताल की लापरवाही की वजह से वृद्ध दंपत्ति के साथ कुछ भी हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News