बच्चों और पति को छोड़कर मेरे साथ रहो...लड़की ने शादीशुदा सहेली के सामने रखी शर्त...इंकार करने पर दी खौफनाक मौत

Wednesday, Nov 05, 2025-03:36 PM (IST)

छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक आत्महत्या के मामले ने पुलिस जांच के बाद दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया है। 19 अक्टूबर की शाम हुई लता मंडावर की मौत को शुरू में एक साधारण आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की तो सच्चाई सामने आने पर हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल, जुन्नारदेव के अंबाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली लता मंडावर की सहेली मयूरी श्रीवास्तव के साथ गहरे संबंध थे। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ देखी जाती थीं। यही प्यार और अपनापन लता की मौत की वजह बन गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मयूरी, लता से बेहद प्यार करती थी और चाहती थी कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहे। लेकिन जब लता ने समाज और परिवार के डर से ऐसा करने से इनकार किया, तो मयूरी का प्यार जुनून में बदल गया।

मयूरी लगातार लता पर दबाव बनाती रही कि या तो वह उसके साथ रहे या फिर दोनों मिलकर जान दे दें। इसी तनाव के बीच दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में मयूरी ने पास रखे जहरीले पदार्थ को लता पिला दिया। लता की हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। शुरू में पुलिस को यह मामला आत्महत्या लगा, लेकिन जांच के दौरान मिले सबूतों और गवाहियों से स्पष्ट हुआ कि लता को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था।

अंबाड़ा चौकी प्रभारी संजय सोनवानी ने बताया कि आरोपी मयूरी श्रीवास्तव ने लता पर परिवार छोड़ने का दबाव बनाया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मानसिक उत्पीड़न और दबाव के चलते लता की मौत हुई। पुलिस ने आरोपी मयूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच अब भी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News