झाबुआ में लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, 3 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा! 22 की हालत गंभीर

Monday, Oct 20, 2025-01:41 PM (IST)

झाबुआ: मध्य प्रदेश के सेमलखेड़ी पारा गांव में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने दीपावली की खुशियों को मातम में बदल दिया। दीपावली की खरीदारी कर लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली दत्या घाटी की गहरी खाई में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

PunjabKesari, Jhabua News, Semalkhedi Para Accident, Tractor Trolley Mishap, Diwali Tragedy, Madhya Pradesh Accident, Dahod Hospital, Fatal Accident, Rural Tragedy, Dattia Valley, MP News, Jhabua District

नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद ट्रॉली सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई लोग ट्रॉली से बाहर गिर गए। मृतकों की पहचान सेपू सिंह डिंडोर (25), कमलेश डिंडोर (8) और अनिल डिंडोर (12) के रूप में हुई है, तीनों स्थानीय निवासी थे।

दाहोद रेफर किए गए गंभीर घायल
हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गुजरात के दाहोद अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी 20 घायलों का इलाज झाबुआ और पारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जारी है। कई को हड्डियों में फ्रैक्चर और सिर में चोटें आई हैं।

अंधेरा और दुर्गम इलाका बना बचाव में बाधा
घटना रात करीब 9:30 बजे हुई, जब अंधेरे और घाटी के दुर्गम रास्तों के कारण राहत और बचाव कार्य में देरी हुई। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला।

त्योहार की खुशियां ग़म में बदलीं
दीपावली की खुशियों के बीच इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari