सरकार हुई फेल! तो MP के इस गांव ने खुद से कर दी शराबबंदी, बेचने-बनाने पर 50000 जुर्माना?

Monday, Sep 08, 2025-02:02 PM (IST)

पांढुर्णा: मध्यप्रदेश के पांढुर्णा तहसील के देवनाला रैयत गांव ने नशा मुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। रविवार को हुई ग्रामसभा में गांव के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से शराब निर्माण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया। नियम तोड़ने वालों के लिए भारी जुर्माने का भी प्रावधान किया गया।


बेचने और बनाने पर लगेगा 50 हजार जुर्माना...

ग्रामसभा में तय किया गया कि यदि कोई व्यक्ति गांव में शराब बनाएगा या बेचेगा तो उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। वहीं नशे की हालत में किसी का अपमान करने पर 505 रुपए का अर्थदंड देना होगा। यह निर्णय गांव को नशामुक्त बनाने और सामाजिक समरसता कायम करने के उद्देश्य से लिया गया है। निर्णय के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव के आसपास नाले और जंगलों में बने अवैध कच्ची शराब के ठिकानों को खुद ही ध्वस्त कर दिया। इस पहल में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और सभी ने नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने का संकल्प लिया। 
 

PunjabKesari , Pandhurna, MadhyaPradesh, AlcoholBan, VillageInitiative, DeonalaRayat, AddictionFree, Prohibition, CommunityAction, RuralDevelopment, WomenEmpowerment, PoliceSupport, HistoricalStep, LocalNews

TI ने गांव वालों की जमकर की तारीफ

थाना प्रभारी अजय मरकाम ने गांव की इस पहल की सराहना की और कहा कि यह समाज में जागरूकता और अनुशासन का उदाहरण है। बुजुर्गों और महिलाओं का कहना है कि इस प्रतिबंध से अब परिवारों में शांति होगी, बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा और गांव में सकारात्मक माहौल बनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News