बेहद सनसनीखेज, युवक ने Reel बनाई उसमें गाना लगाया और लगा ली फां'सी, मरने से पहले बोला-कुछ दिन बाद मेरे लिए ये गाना जरुर बजेगा

Sunday, Nov 02, 2025-04:44 PM (IST)

उज्जैन (विशाल ठाकुर): उज्जैन से बेहद हैरान करने वाला और रौंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने रील बनाई, वीडियो पर गाना लगाया और कहा कि मेरे मरने के बाद भी यही गाना बजेगा और फाँसी लगा ली। युवक रील में “कैसी है ये अनहोनी, हर आंख हुई नम, छोड़ गया जो तू हमको कैसे जिएंगे हम” गाना लगाकर जिंदगी को खत्म कर गया।

“कैसी है ये अनहोनी, हर आंख हुई नम, छोड़ गया जो तू कैसे जिएंगे हम” गाना लगाकर फंदे पर झूला

सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने और उसमें अपनी मौत के बाद एक खास गाना लगाने की इच्छा व्यक्त करने के कुछ ही देर बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक पंवासा मक्सी रोड के रहने वाले 18 साल के युवक शिवा ने रौंगटे खड़े करने वाला काम किया है।

बोला- मेरे मरने के बाद भी यही गाना जरुर बजेगा

इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि युवक शिवा ने फांसी लगाने से ठीक पहले एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। हालांकि फांसी लगाने के बाद मोहल्ले वालों ने उसे फंदे से उतारा लेकिन तब तो शिवा की जान जा चुकी थी।

वीडियो में उसने एक गाना लगाया और कहा कि उसकी मौत के बाद सभी लोग यही गाना लगाएंगे। उसने यह भी ठान लिया था कि उसे अब जीना नहीं है। लिहाजा इस सनसनीखेज वारदात के बाद हड़कंप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma