MP के स्कूल में योग की जगह सिखाए जा रहे ‘नमाज के आसन’? धार्मिक शिक्षा को लेकर मचा बवाल
Saturday, Oct 25, 2025-02:36 PM (IST)
बुरहानपुर (राजू सिंह राठौड़): मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम देवारी की शासकीय हिंदी माध्यमिक प्राथमिक शाला में धार्मिक शिक्षा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। स्कूल के शिक्षक ज़बूर अहमद तड़वी पर आरोप है कि वे योगासन की कक्षाओं के दौरान हिन्दू बच्चों से नमाज़ जैसी मुद्राएं करवाते थे। मामला सामने आते ही बच्चों के परिजनों और हिंदू जागरण मंच ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को शिकायत दर्ज कराई है।
योग क्लास में विवाद, नमाज़ की मुद्रा सिखाने का आरोप
सूत्रों के मुताबिक, देवारी सरकारी स्कूल में योग सिखाते समय शिक्षक ज़बूर अहमद तड़वी बच्चों को सजदा और रुकू जैसी मुद्राएं करवाते थे। इस पर अभिभावकों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में धार्मिक शिक्षण स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने इसे बच्चों की धार्मिक भावना से खिलवाड़ बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
DEO पहुंचे स्कूल, जांच शुरू
शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी तुरंत देवारी पहुंचे। उन्होंने मौके पर बच्चों और उनके माता-पिता के बयान दर्ज किए और स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा। DEO ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मामला गरमाया, हिंदू संगठनों का विरोध
हिंदू जागरण मंच ने इसे शैक्षणिक संस्थानों में धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश बताया है। संस्था ने मांग की है कि शिक्षक के खिलाफ तत्काल निलंबन और जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। वहीं स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

